यमुनानगर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यमुनानगर के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में दिनदहाड़े हुई दो शराब कारोबारियों की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दाे जनवरी तक के रिमांड पर लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शुक्रवार को रादौर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार काे खेडी लख्खा सिंह में हुई दो शराब कारोबारियों की गोलियां मारकर हत्या के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर इनका 2 जनवरी तक के रिमांड पर लिया गया है। दोनों आरोपियों की पहचान अरबाज निवासी ताजेवाला और सचिन हांडा निवासी छछरौली के रूप में हुई है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है। मामले के आरोपियों को पकडने के लिए जिला पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया था। इस मामले को गैंगवार से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग