CRIME

पुलिस मुठभेड़़ में एक गोकश घायल सहित दो गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में घायल गोकश

फतेहपुर, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में शुक्रवार को गौकशी करने जा रहे दो गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर गौकश व पुलिस के बीच हुई मुठभेड में फायरिंग के दौरान एक गौकश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। वहीं उसके साथी को भी भागने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया है। अवैध तमंचा, एक बछड़ा व गौकशी के उपकरण बरामद किये गये हैं। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है।

थाना हथगांव व एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि बिसुई नहर के पास महुआ व आम की बाग में कुछ लोग गौकशी करने की फिराक में हैं। सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल ग्राम बिसुई नहर पट्टी के पास बाग में पहुंचकर देखा कि एक बछड़ा बंधा हुआ है, जिसे दो व्यक्ति काटने जा रहे थे। पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर आत्म समर्पण के लिए जब कहा गया तो शातिर गोकशों द्वारा पुलिस पर लक्ष्य साधकर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में गौकश इलियास पुत्र मुख्तार निवासी रामपुर मुआरी थाना हथगांव जनपद फतेहपुर के दाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से घायल हो गया। घायल को तत्काल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल हथगांव ले जाया गया, वहीं दूसरा गौकश अफसर अली पुत्र अशरफ अली निवासी रामपुर मुआरी थाना हथगांव जनपद फतेहपुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गौकशों के कब्जे से 02 अदद तमंचा, 03 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस, 01 कुल्हाड़ी, 04 चाकू, 01 अदद लकड़ी का ठिहा, 02 बंडल काली पन्नी व 01 पीली बड़ी तिरपाल, एक मोटर साइकिल व 320 रूपये नगद बरामद किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के गौवध से संबंधित अपराधी है। थाना हथगांव के मूल निवासी है। घायल के विरूद्ध विभिन्न थानों पर लगभग दो दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी से अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top