नई दिल्ली, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) ने ड्रग्स तस्करी के मामले में एक नाइजीरियन समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों की पहचान नाइजीरिया निवासी पैट्रिक और महाराष्ट्र निवासी शशिकांत रविंद्र प्रभु उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। दोनों के पास 354 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की है। इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई गई है।
पकड़ा गया नाइजीरियन हिन्दी बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुका है। कोरोना के दौरान काम न मिलने के कारण वह ड्रग्स की तस्करी करने लगा। फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपितों को जिले की एएटीएस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
