CRIME

अंतरजपदीय गांजा तस्कर सहित दो गिरफ्तार

हमीरपुर, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को मौदहा क्षेत्र में बाहरी तस्करों की गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। जिसके चलते एक अंतरजनपदीय गांजा तस्कर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली पुलिस ने कस्बे के बाहर पढ़ोरी अंडर पासिंग ब्रिज से जालौन जनपद के एट थाना क्षेत्र निवासी फरदीन खां उर्फ मोगली हाल मुकाम मोहल्ला बाघू और हिमौली निवासी नसीम उर्फ भूरा हाल मुकाम हुसैनिया को दो किलो चार सौ ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

बताते चलें कि, क्षेत्र में उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते जमकर गांजा की तस्करी की जा रही है। जबकि कोतवाली पुलिस अक्सर गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने का काम कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top