हरिद्वार, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में कई थाना क्षेत्रों में हुई बाइक चोरी के मामलों में पुलिस ने गुरुवार काे एक बाल अपचारी समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की चार बाइकें बरामद की है।
दरअसल, पिरान कलियर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम माजरी निवासी राजकुमार ने गत एक दिसंबर को व रूड़की थानांतर्गत गंगनहर के हसन कालोनी रामपुर निवासी अहसान पुत्र सोमीन ने तीन दिसंबर को एवं लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ा कलां निवासी अजीत कुमार पुत्र राधेश्याम ने तीन दिसंबर तथा कोतवाली रूड़की के ग्राम इमली रोड महिग्रान निवासी इसरार अली पुत्र अब्बास ने बीते रोज पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ अपनी-अपनी बाइक चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक जगपाल उर्फ जग्गू निवासी शीतलपुर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को मंगल विहार कॉलोनी सुनहरा रोड रूड़की से चोरी की बाइक के साथ दबोचा। सख्ती से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि उसका एक साथी चोरी की बाइक लेकर पीछे से आ रहा है। पुलिस ने नाबालिग होने के कारण संदिग्ध को संरक्षण में लेकर सलेमपुर राजपुताना रूड़की से चोरी की गई बाइक बरामद की।
पकड़े गए दोनों संदिग्ध से पूछताछ एवं उनकी निशांदेही पर पुलिस टीम ने रामपुर व बीएसएम तिराहे के आसपास से भी चोरी की गई दो अन्य मोटरसाइकिल को आम के बाग से बरामद किया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला