नई दिल्ली, 5 मई (Udaipur Kiran) । आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट के जरिए सऊदी अरब में दोबारा प्रवेश की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस पूरे फर्जीवाड़े में शामिल एक एजेंट को भी दबोचा है।
आईजीआई एयरपोर्ट डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार यह मामला तब सामने आया जब एक भारतीय नागरिक मोहम्मद अली (54) 28 अप्रैल को सऊदी अरब से डिपोर्ट होकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। जांच में पता चला कि वह पहले 2017 में पासपोर्ट संख्या पी0752 पर सऊदी गया था और वहां वीजा ओवरस्टे के चलते ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था। इसके बावजूद वह हाल ही में एक नए पासपोर्ट (संख्या डब्लू*754) पर, अलग पहचान के साथ, लखनऊ एयरपोर्ट से सऊदी के लिए रवाना हुआ था।
डीसीपी के अनुसार एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया। जांच में आरोपित यात्री ने कबूल किया कि उसने नया पासपोर्ट फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एजेंट की मदद से बनवाया था, ताकि ब्लैकलिस्टिंग से बचकर वह फिर से सऊदी जा सके।
पुलिस ने आरोपित यात्री से पूछताछ करने के बाद उसकी निशानदेही पर एजेंट मसीउल्ला उर्फ अजीमुल्ला (28) को गिरफ्तार किया। वह रेहरवा, बहराइच, उप्र का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने दो लाख के एवज में फर्जी पहचान पर नया पासपोर्ट बनवाया और वीजा व टिकट की भी व्यवस्था की। वह पहले टिकटिंग एजेंट था और बाद में आधार कार्ड अपडेट सेंटर चलाने लगा। जहां उसकी मुलाकात फर्जीवाड़े में लिप्त अन्य एजेंटों से हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
