CRIME

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश समेत दो गिरफ्तार

गोली लगने से घायल जिला अस्पताल में भर्ती आरोपित सौरभ शर्मा व रचित शर्मा से पूछताछ करते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।

मुरादाबाद, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । थाना कटघर क्षेत्र में मंगलवार की बीती रात रामगंगा नदी पुल स्थित अटल घाट के पास थाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाश सौरभ शर्मा और रचित शर्मा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को पुलिस गिरफ्तार कर जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उनका उपचार जारी है। सौरभ शर्मा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। दोनों पर विभिन्न थानों में छह-छह मुकदमें दर्ज हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात मुगलपुरा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी कुलदीप तोमर पुलिस टीम के साथ गस्त पर थे। इसी दौरान बिना नम्बर की बाइक से आरोपित दो युवक आते हुए दिखाई दिये, जिन्हें पुलिस ने रोकने का इशारा किया। मगर वह नहीं रुके। उन्होंने अपनी बाइक तेजी से दौड़ा दी।

मुगलपुरा थाना प्रभारी कुलदीप तोमर ने पीछा किया। वह पीछा करते हुए रामगंगा पुल तक पहुंच गए। जानकारी पर कटघर इंस्पेक्टर संजय कुमार भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। इस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। घायल आरोपितों की पहचान थाना मुगलपुरा क्षेत्र निवासी सौरभ शर्मा और थाना कटघर क्षेत्र निवासी रचित शर्मा के रूप में हुई है। आरोपित बदमाश रचित शर्मा और सौरभ शर्मा ने एक दिन पूर्व सोमवार रात में मामुली विवाद के चलते थाना मुगलपुरा क्षेत्र में सराफा व्यवसायी विशाल रस्तोगी के ऊपर फायरिंग की थी। सराफा व्यापारी बाल-बाल बच गए थे। एसएसपी ने बताया कि सौरभ पर 25 हजार रुपये का इनाम है। इनके पास से बिना नंबर की एक बाइक, दो तमंचे और खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top