Assam

तेल चोरी मामले में दो गिरफ्तार

बरामद तेल
बरामद. वाहन
तेल चोरी मामले में दो गिरफ्तार
तेल चोरी मामले में दो गिरफ्तार

गुवाहाटी, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की नूनमाटी पुलिस ने तेल चोरी मामले में भारी मात्रा में तेल के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नूनमाटी थाना की एक सीजीपीडी टीम ने सेक्टर 3 आईओसीएल मार्केटिंग यार्ड में छापामारी कर पेट्रोलियम तेल स्नेहक (पीओएल) चोरी रैकेट का भंडाफोड़ किया।

इस मामले में गिरफ्तार दो चोरों की पहचान बिरिंची कुमार दास और गणेश बर्मन के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने 54,000 रुपये मूल्य का 600 लीटर पेट्रोलियम उत्पाद जब्त किया है, जो 40 लीटर वाले 15 ड्रमों में भरा हुआ था। एक वाहन (एएस-01ईसी-1305) भी जब्त किया गया है। घटना के संबंध में एक प्राथमिक दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top