CRIME

पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की घटना में दो गिरफ्तार

पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की घटना में गिरफ्तार दो आरोपियों के साथ एसडीपीओ ने किया संवाददाता सम्मेलन

अलीपुरद्वार,12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के शामुकतला चालतातला पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की घटना के सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपितों शुभंकर पाल और शंकर दास को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से आग्नेयास्त्र भी बरामद कर लिये गये हैं। अलीपुरद्वार एसडीपीओ श्री निवास एमपी ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की घटना के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक आग्नेयास्त्र और तीन कारतूस बरामद किये गए हैं। इस मामले में एक और आरोपित की तलाश जारी है। आरोपित शंकर दास तृणमूल पंचायत सदस्य का बेटा है। उनकी मां विवेकानंद दो नंबर ग्राम पंचायत की सदस्य है। उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे शुभंकर पाल लूट के इरादे से चालतातला पेट्रोल पंप पर अपने दो साथियों के साथ बाइक से पहुंचा था। लूट में नाकाम रहने पर वे पंप कर्मी अजय मंडल को गोली मार कर फरार हो गए।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top