Maharashtra

चेंबूर में बिल्डर पर फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार

मुंबई, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुंबई पुलिस की टीम ने चेंबूर में बिल्डर पर हुई फायरिंग मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक की छानबीन में पता चला है कि पकड़े गए दोनों ने जमीन विवाद की वजह से बुधवार रात एक बिल्डर पर फायरिंग की थी। इस घटना में घायल बिल्डर सदरुद्दीन खान का इलाज जैन अस्पताल में हो रहा है।

मुंबई क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावडे ने शनिवार को बताया कि बुधवार रात को चेंबूर के डायमंड गार्डेन के पास दो बदमाशों ने नवी मुंबई के बिल्डर सदरुद्दीन खान पर फायरिंग की थी। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को सीसीटीवी के सहयोग से मीरा रोड से कथित मास्टरमाइंड 54 वर्षीय फिरोज बदरुद्दीन खान को गिरफ्तार किया था। इसके बाद फिरोज से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने आज तडक़े धारावी इलाके से शूटर अफसर खान (20) को गिरफ्तार किया है। दत्ता नलावड़े ने बताया कि सदरुद्दीन खान और फिरोज के बीच मुंब्रा के पास शिलफाटा के पास करीब 18 करोड़ रुपये कीमत की दो एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस जमीन की खरीदी में नौ करोड़ रुपये फिरोज ने लगाए थे। लेकिन सदरुद्दीन न तो पैसे वापस कर रहे थे । इसी वजह से शूटर अफसर खान ने मुख्य साजिशकर्ता फिरोज के साथ मिलकर बिल्डर का पीछा किया और उसकी कार पर गोलियां चलाईं थीं । इस मामले की छानबीन जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top