Delhi

द्वारका में सब्जी विक्रेता की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार 

नई दिल्ली, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । द्वारका जिले के द्वारका नॉर्थ इलाके में एक सब्जी विक्रेता की हत्या के मामले में पुलिस ने प्रशांत और अमन सिद्दीकी नामक दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 9 अक्टूबर को की गई। इनके पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने सोमवार को बताया कि 23 अक्टूबर को द्वारका नॉर्थ इलाके में सब्जी विक्रेता को गोली मारी गई थी। हालांकि अस्पताल में उपचार के दौरान सब्जी विक्रेता की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद संबंधित धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष की टीम को भी जांच में लगाया गया।

सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद पुलिस टीम ने आरोपितों की पहचान की। पुलिस टीम ने एक आरोपित प्रशांत को हथियार के साथ रामा पार्क, मोहन गार्डन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने अमन सिद्दीकी को गिरफ्तार किया। आरोपित अमन ने पूछताछ के दौरान बताया कि विक्रेताओं से पैसे ऐंठना चाहता था और इलाके में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए उसने आरोपित प्रशांत को सब्जी विक्रेता को गोली मारने के लिए राजी किया। उसके बाद दोनों ने मिलकर सब्जी विक्रेता को गोली मार दी।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top