HEADLINES

बोटाद में ट्रेन पलटाने के प्रयास मामले में दो गिरफ्तार

2 accused arrested in Botad train overturning case
2 accused arrested in Botad train overturning case

बोटाद/अहमदाबाद, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) | गुजरात में बोटाद के कुंडली गांव के पास गत 25 सितंबर की रात ओखा से भावनगर जा रही पैसेंजर ट्रेन को पलटाने के प्रयास के आराेप में पुलिस ने दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। इन दाेनाें बेराेजगाराें ने आर्थिक तंगी से तंग आकर यूट्यूब पर वीडियो देखकर ट्रेन पलटने का प्लान बनाया था |

कुंडली गांव के पास 25 सितंबर की रात काे रेलवे ट्रैक के बीच लोहे का गर्डर खड़ाकर ओखा-भावनगर ट्रेन को पलटने की कोशिश की गई थी| घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और बोटाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। रेलवे विभाग ने ओखा-भावनगर ट्रेन के इंजन के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत अज्ञात लोगों के खिलाफ राणपुर पुलिस में दर्ज कराई थी।

पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल के बाद बोटाद तहेसिल के अलाव गांव के जयेश उर्फ ​​जालो नागर बावलिया और रमेश कांजी सालिया को गिरफ्तार किया है | पुलिस के अनुसार दोनों आरोपितों ने आर्थिक तंगी के कारण ट्रेन लूटने के इरादे से ट्रेन पलटने के लिए रेलवे ट्रैक पर

लोहे का गार्डर रख दिया था। पुलिस को इस बात के भी सबूत मिले हैं कि दोनों आरोपितों ने यूट्यूब पर ट्रेन लूटने के वीडियो भी देखे थे।पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

गुजरात में इससे पहले 20 सितंबर को सूरत जिले के कीम कोसंबा के बीच कीम नदी पुल पर 71 ताले और दो फिश प्लेट खोलकर रेलवे ट्रैक पर रख दिए गए थे। सतर्कता से दुर्घटना होने से बच गई थी। इससे पूरे सूरत जिले में हड़कंप मच गया। इस मामले की एनआईए, गुजरात एटीएस और सूरत जिले की विभिन्न पुलिस एजेंसियां ​​जांच में जुट गईं। जांच में रेलवे के तीन कर्मचारियों की कारगुजारी सामने आई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया था।

(Udaipur Kiran) /हर्ष शाह

(Udaipur Kiran) / हर्ष शाह

Most Popular

To Top