Delhi

हत्या के प्रयास के मामले में दो गिरफ्तार

नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी की झुग्‍गी में फायर‍िंग और हत्‍या के प्रयास के मामले में पुलिस ने समीर शेख गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोप‍ितों ने 11 स‍ितंबर की दोपहर धीरज कुमार (25) के ऊपर उस वक्‍त फायर‍िंग की थी जब वो अपने छोटे भाई के साथ घर के पास बैठा था। आरोप‍ितों की पहचान पंकज रावत उर्फ ​​चिकना (25) और रोशन (23) के रूप में की गई। दोनों मंडावली इलाके के रहने वाले हैं। कुख्‍यात अपराधी पंकज रावत के ख‍िलाफ पहले से 43 मामले दर्ज हैं।

शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताब‍िक, 11 सितंबर को नीरज कुमार की ओर से शिकायत दर्ज करायी गई थी क‍ि घटना वाले द‍िन दोपहर करीब 3:15 बजे उस पर गांधी नगर पुस्ता की ओर से मोटरसाइकिल पर आए दो लड़कों ने हमला कर द‍िया था। गोली चलाने के बाद वह झुग्गियों की ओर भाग गया, लेकिन पीछा कर उसे फिर से गोली मारी गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों हमलावर शकरपुर की ओर भाग गए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

आरोपितों की पहचान करने में सहायता के लिए स्थानीय खुफिया जानकारी भी जुटाई गई। गुप्त सूचना और लगातार प्रयासों के आधार पर दो आरोपित पंकज रावत उर्फ ​​चिकना, निवासी गली नंबर 6, वेस्ट विनोद नगर (दिल्ली), रोशन, न‍िवासी मंडावली शंकर पब्लिक स्कूल के पास, की पहचान की गई और लगातार छापेमारी के बाद दोनों को गिरफ्तार किया।

आरोपि‍तों से पूछताछ के दौरान पत चला है कि पंकज और रोशन जब वे समीर शेख उर्फ ​​​​सोनू बंगाली के साथ जेल में बंद थे, तो पीड़ित धीरज भी उस जेल में ही बंद था। जेल में रहने के दौरान धीरज ने उनको नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया था। इसके बाद उनकी दुश्मनी हो गई। जेल से बाहर आने के बाद वो उससे अपना बदला लेना चाहते थे, इसके चलते ही धीरज पर हमला क‍िया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top