

गुवाहाटी, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की दिसपुर पुलिस ने एटीएम कार्ड ठगी मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र इलाके में चलाया गया अभियान के दौरान छयमाइल इलाके से एटीएम कार्ड ठगी मामले में दो आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान यूनुस अली (32) और हजीबुल हक (23) के रूप में की गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों के पास से चोरी के पांच एटीएम कार्ड और तीन मोबाइल हैंडसेट बरामद किया गया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
