

जयपुर, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर ग्रामीण जिले की चंदवाजी थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए काजू वेस्ट की बिल्टी की आड़ में प्रतिबन्धित काली खैर की बेशकीमती लकडियों का परिवहन करते हुए दो आरोपिताें को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बेशकीमती प्रतिबन्धित लकडियां के परिवहन के काम में लिए जा रहे केन्टर को भी जब्त किया है। पुलिस गिरफ्तार दोनो आरोपिताें से गिरोह के अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि जब्त शुदा लकडियों का बाजार मूल्य तकरीबन 5 लाख रुपये है।
उप महानिरीक्षक पुलिस (सह पुलिस अधीक्षक) जिला जयपुर ग्रामीण आनन्द शर्मा (आईपीएस) ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध धन्धों तथा परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम ने थानाधिकारी हीरालाल सैनी व डीएसटी टीम के नेतृत्व मुखबिर की सूचना व तकनीकी सहायता के आधार बुधवार देर रात टीएसी पुलिया चंदवाजी पर नाकाबंदी कर एक कैंटर को रुकवाया और उसमें परिवहन किए जा रहे सामान के बारे में चालक श्रवण पटेल (26) निवासी धवा पुलिस थाना झंवर जोधपुर व रघुवीर सिंह (42) निवासी औझाघर पुलिस थाना जिला भीलवाड़ा से पूछताछ की। जिस पर कैंटर चालक व परिचालक ने सामान की कालू वेस्ट बिल्टी पेश की। पुलिस को संदेह होने पर केन्टर की तलाशी के दौरान उसमें काली खैर की गीली लकड़ी भरी मिली। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनो आरोपिताें को वन नियम के तहत गिरफ्तार कर लिया।
अचरोल के वन विभाग रेन्जर की पुष्टि
पुलिस ने केन्टर में मिली गीली लकड़ियों के बारे में वन विभाग के अचरोल नाका के रेंजर से सम्पर्क किया। रेन्जर ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को बताया कि ये काली खैर की बेशकीमती लकडियां है जो प्रतिबंधित है। पुलिस ने वन नियम के तहत कार्रवाई करते हुए 6820 किलोग्राम काली खैर की लकड़ियों के साथ परिवहन के काम में लिए जा रहे केन्टर को जब्त कर लिया।
—————
(Udaipur Kiran)
