CRIME

गर्भपात के दौरान मृत महिला के शव को दो जीवित बच्चों सहित नदी में फेंका, दो गिरफ्तार

गर्भपात के दौरान मृत महिला के शव को दो जीवित बच्चों सहित नदी में फेंका,दो गिरफ्तार

मुंबई, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुणे के मावल तहसील में स्थित इंद्रायणी नदी में गर्भपात के दौरान मृत महिला के शव और उसके दो जिंदा बच्चों के फेंकने वाले दो नराधमों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृत महिला की पहचान समरीन निसार नेवरकर (उम्र-25) और जिन दो बच्चों को नदी में फेंका गया उनकी पहचान इशांत निसार नेवरकर (उम्र-5) और इजान निसार नेवरकर (उम्र-2) के रूप में की गई है। इस मामले में तलेगांव दाभाड़े एमआईडीसी पुलिस ने आरोपित गजेंद्र जगन्नाथ दगडखैर (उम्र-37) और रविकांत भानुदास गायकवाड़ (उम्र-41) को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस टीम सोमवार को इंद्रायणी नदी में मृत महिला के शव और उसके दो बच्चों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना से मावल तहसील में खलबली मच गई है।

पुलिस के अनुसार आरोपितों का दो बच्चे की मां के साथ अनैतिक संबंध था, जिससे महिला गर्भवती हो गई थी। आरोपितों ने महिला को नवी मुंबई स्थित कलंबोली के अमर अस्पताल में ले जाकर उसका गर्भपात करवाया, लेकिन इसी दौरान महिला की मौत हो गई। इसके बाद आरोपितों ने 9 जुलाई को मृत महिला के शव को पुणे के मावल में लाकर इंद्रायणी नदी में फेंक दिया। उस समय महिला के दोनों बच्चे रोने लगे, इसलिए आरोपितों ने सबूत मिटाने के लिए दोनों अबोध बच्चों को भी नदी में फेंक दिया। इसकी जानकारी मिलते ही तलेगांव दाभाड़े एमआईडीसी पुलिस ने सोमवार को मृत महिला के प्रेमी, उसके दोस्त ,गर्भपात कराने वाली एजेंट महिला और कलंबोली अमर अस्पताल के संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। छानबीन के बाद आज ही पुलिस दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

(Udaipur Kiran) यादव / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top