
गुवाहाटी, 21 दिसंबर( हि.स.) । गुवाहाटी के भांगागढ़ थाना क्षेत्र इलाके में स्थित गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एन्ड अस्पताल (जीएमसीएच) परिसर में चोरी करते समय दो चोरों को रंगे हाथों पड़कर सुरक्षा बलों ने पुलिस को सौंप दिया।
गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट ने शनिवार को भांगागढ़ थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के आधार पर जीएमसीएच परिसर में तैनात निजी सुरक्षा बल द्वारा आज सुबह 9:30 बजे दो चोरों को जीएमसीएच परिसर में चोरी करते समय रंगे हाथों पकड़ा गया।
पकड़े गए दोनों चोरों की पहचान रहमत अली (ग्वालपाड़ा) और समीर अली (चांदमारी) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में भांगागढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस गिरफ्तार दोनों चोरों से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
