Uttar Pradesh

रेलगाड़ियों में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

मुरादाबाद के थाना जीआरपी में पुलिस गिरफ्त में रेलगाड़ियों में यात्रियों के पर्स, मोबाइल व बैग चोरी करने के दाे आराेपित

मुरादाबाद, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । रेलगाड़ियों में यात्रियों के पर्स, मोबाइल व बैग चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपितों को गुरूवार को राजकीय रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए मुरादाबाद निवासी दोनों आरोपितों के पास से जयनगर अमृतसर क्लोन स्पेशल और न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में से चुराए गए दो मोबाइल फोन और चाकू बरामद किया गया है। इंस्पेक्टर जीआरपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह नशे के आदी हैं। अपने शौक व नशे की लत को पूरा करने के लिए ट्रेनों में भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर लोगो के बैग मोबाइल, लेडिज पर्स एव अन्य सामान चोरी कर लेते हैं।

राजकीय रेलवे पुलिस मुरादाबाद के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि बीते 12 अक्टूबर को ट्रेन 4651 जयनगर अमृतसर क्लोन स्पेशल के कोच नंबर एस-6 से एक यात्री का मोबाइल रेडमी नोट 7 प्रो चोरी हो गया था और इसके बाद बीते 3 नवम्बर को ट्रेन नंबर 12523 न्यूजलपाईगुडी एक्सप्रेस एक रेल यात्री का मोबाइल फोन सीट पर से चोरी हो गया। दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।

पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनिल कुमार वर्मा के निकट पर्यवेक्षण व जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में जीआरपी उप निरीक्षक जयचंद व सब इंस्पेक्टर डोरीलाल गंगवार ने टीम के साथ गुरुवार को रेलवे स्टेशन मुरादाबाद से मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के अम्बेडकर नगर गत्ता फैक्टररी निवासी सूरज शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा और थाना गलशहीद क्षेत्र के बडा अहाता असालतपुरा निवासी आसिफ पुत्र असलम को स्टेशन अधीक्षक स्टोर के पीछे खाली पडी पुरानी पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपितों के पास से ट्रेन में चोरी किए गए दो मोबाइल फोन और चाकू बरामद हुआ है। दोनों आरोपितों पर विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैं।

इंस्पेक्टर जीआरपी ने बताया कि दोनों शातिर किस्म का अपराधी हैं। इनके अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी अन्य थानाें से भी की जा रही है। इनके पकड़े जाने से निश्चित ही ट्रेनों व रेलवे स्टेशन पर होने वाली आपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगेगा। उप निरीक्षक जयचंद व सब इंस्पेक्टर डोरीलाल गंगवार के साथ सीईबी विंग के दरोगा सुनील दत्त चौबे, आरक्षी रोहित कुमार, हेड कांस्टेबिल पवनीश कुमार, कांस्टेबिल सुनील कुमार सोलंकी शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top