CRIME

गौशाला में मांस रखकर उन्माद फैलाने व दंगा कराने की साजिश का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

आरोपी

महिला समेत तीन फरार

गाजियाबाद, 18 मार्च (Udaipur Kiran) ।थाना सिहानी गेट पुलिस ने शिवचंडी मंदिर स्थित गौशाला लोहियानगर में मांस रखकर धार्मिक उन्माद फैलाने व दंगा कराने की साजिश का खुलासा किया है। पुलिस ने साजिश रचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक महिला समेत तीन लोग फरार हैं।

डीसीपी( नगर) राजेश कुमार ने बताया कि 12 मार्च को रात्रि लगभग 10 बजे पवन तोमर निवासी चरण सिंह काॅलोनी (गौ सेवक एवं पशु संरक्षणकर्ता) को सूचना मिली कि लोहियानगर स्थित गौशाला में गौमांस व पशुओं का मांस रखा हुआ है । सूचना पर पवन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मांस को बरामद कर राजकीय पशु चिकित्सालय सदर गाजियाबाद में परीक्षण के लिए भेज दिया था। परीक्षण में मांस भैंस या उसके वंशज का पाया गया । इसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो पता चला कि छाया शर्मा निवासी शिवचंडी मंदिर लोहियानगर ने यह साजिश रची। छाया शर्मा के कहने पर योगेश चौधरी निवासी ग्राम जहांगीरबाद, जहांगीराबाद बुलंदशहर व ऋषभ व उसके भाई शिवम निवासीगण ग्राम अजनारा, तहसील शिकारपुर ने गौशाला में मांस रखा था ताकि शहर की फिजा खराब हो सके। इसमें नन्दकिशोर शर्मा निवासी शिवचंडी मंदिर लोहियानगर भी शामिल था। उसने पूर्व से विवादित शिव चंडी मंदिर स्थित गौशाला में अपना संपूर्ण कब्जा करने के लिए सुनियोजित तरीके से छाया शर्मा के साथ मिलकर होली के त्यौहार से एक दिन पूर्व धार्मिक उन्माद व दंगा फैलाने के उद्देश्य से मांस को रखवाया था ।

इस संबंध में अरुण भारद्वाज ने थाना सिहानीगेट पर धार्मिक उन्माद व दंगा फैलाने के उद्देश्य से प्रतिवादी छाया शर्मा आदि के विरुद्ध धारा 248(ए), 353(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया । दौराने विवेचना एवं पवन शर्मा द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र की जांच के अनुक्रम में पाया कि शिव चंडी मंदिर गौशाला को अरुण भारद्वाज से खाली कराए जाने के लिए छाया शर्मा ने सुनियोजित ढंग से घटना को अंजाम दिया।

योगेश चौधरी ने एक फोन में सिम डलवाकर गाैशाली में गाेमांस डाले जाने की सूचना दी और नम्बर को उसी रात्रि में बन्द कर दिया गया। पुलिस ने आरोपित योगेश व शिवम को लोहियानगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है जबकि छाया शर्मा व अन्य आरोपी फरार है।

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top