धुबड़ी (असम), 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिले के बिलासीपारा इलाके से पैसा छीनने की कोशिश करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने दो झपटमारो को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि बिलासीपारा स्टेट बैंक के पास के एटीएम बूथ से एक व्यक्ति द्वारा पैसा निकालने के दौरान दो युवक पैसा छीनने की कोशिश की। स्थानीय लोगों की मदद से पैसा छीनने की कोशिश करने वाले दोनों युवक को दौड़ा कर मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक की पहचान सलीम आलम मोल्ला (33) और अशरफुल शेख के रूप में की गई है। सलीम दक्षिण सलमारा के सुखचर सालापारा का रहने वाला बताया गया है। जबकि अशरफुल शेख फकीरगंज के सोलाकूरा का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने नगद 3,510 रुपए, 29 विभिन्न बैंक के एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी