CRIME

परचूनी सामान की आड़ में कन्टेनर ट्रक में गुजरात तस्करी करते 10 लाख की शराब जब्त, दो  गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में शराब तस्करी के आरोपित

डूंगरपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नेशनल हाइवे-48 पर रतनपुर चौकी के सामने नाकाबन्दी कर एक कन्टेनर ट्रक में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 175 कार्टन जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर परचूनी सामान की आड़ में कंटेनर ट्रक में शराब भरकर गुजरात ले जा रहे थे। जब्त शुदा अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

जिला मुख्यालय द्वारा अवैध शराब तस्करी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बिछीवाड़ा पुलिस द्वारा रतनपुर चौकी के सामने नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान मुखबीरी सूचना अनुसार उदयपुर तरफ से आते हुए हरियाणा पासिंग बंद बॉडी कंटेनर ट्रक को हाथ का इशारा देकर रुकवाया। ट्रक के अंदर दो व्यक्ति बैठे हुए थे जिनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम असमील उर्फ राहुल पुत्र इस्माइल खान एवं दर्शन पुत्र दौलतराम मेघवाल निवासी फिरोजपुर झिरखा जिला नुहु हरियाणा का होना बताया। कंटेनर ट्रक में क्या भरा हुआ है, पूछने पर परचूनी का सामान भरा होना बताया। मगर मुखबीरी सूचना विश्वसनीय होने से पुलिस ने कंटेनर को खुलवाकर चेक किया तो अंदर विभिन्न ब्रांड की फॉर सेल इन हरियाणा निर्मित शराब के कार्टन भरे हुए नजर आए, जिस पर पुलिस ने चालक व परिचालक से शराब परिवहन को लेकर कागजात मांगे, लेकिन वह कोई कागजात नहीं दिखा पाए। पुलिस ने सभी शराब के कार्टनों को जब्त कर नीचे उतारकर गिनती की तो कुल 175 कार्टन अवैध शराब के भरे हुए मिले। पुलिस ने जब्तशुदा शराब की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई है। मामले में पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब व वाहन कंटेनर ट्रक को जब्त कर चालक असमील उर्फ राहुल खान एवं परिचालक दर्शन मेघवाल को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी ने बताया कि तस्कर हरियाणा से शराब को भरकर गुजरात पहुंचाने की फिराक में थे। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top