Gujarat

राजकोट हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज बेचने वाले दो गिरफ्तार

अहमदाबाद स्थित साइबर क्राइम सेल का कार्यालय।

अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र से की गिरफ्तारी

अहमदाबाद, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राजकोट के हॉस्पिटल से महिलाओं के चेकअप के दौरान का सीसीटीवी फुटेज बेचने के मामले में अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी सोशल मीडिया पर इस तरह के फुटेज बेच कर बड़ी रकम प्राप्त करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रग्नेस पाटिल और प्रज्जवल तेजी हैं। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश को गई है। दूसरी और राजकोट हॉस्पिटल प्रबंधन का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज आईपी एड्रेस के जरिए हैक किए हो सकते हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक हॉस्पिटल में महिलाओं के इलाज और चेकअप के समय के कुछ प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की तो पता चला कि यह वीडियो राजकोट के पायल हॉस्पिटल के हैं।

साइबर क्राइम ब्रांच के एसीपी हार्दिक मांकडिया ने बताया कि साइबर क्राइम के ध्यान में सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ वीडियो सामने आने के बाद इसकी जांच शुरू की गई है। साइबर क्राइम आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पायल हॉस्पिटल के मेटरनिटी होम के डायरेक्टर डॉ. सजंय देसाई कि उनकी हॉस्पिटल के साथ कई गायनिक डॉक्टर जुड़े हुए हैं। यह सारी घटना उनकी जानकारी में नहीं थी। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल का सीसीटीवी किसी ने हैक किया है। हम इसकी शिकायत करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top