Haryana

फरीदाबाद : टेलीग्राम टास्क के नाम पर दस लाख की ठगी, दो गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपीगण

साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने जोधपुर राजस्थान से किया गिरफ्तार

फरीदाबाद, 3 फरवरी (Udaipur Kiran) । साइबर अपराध थाना बल्लबगढ़ की टीम ने टेलिग्राम टास्क में ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने साेमवार काे बताया कि आरोपी अर्जुन भार्गव और हर्षित सोड को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी जोधपुर राजस्थान के रहने वाले है। मामले में चावला कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर ठगी की शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया कि 11 नवम्बर 2024 को उसके व्हाट्सएप नम्बर पर एक अनजान नम्बर से संपर्क हुआ। जिसने शिकायतकर्ता को गूगल पर होटल और स्टे हाउस के रिव्यू देने के लिए कहा। जिसके लिए उसको पैसे दिए जाएगे। ठगों के द्वारा शिकायतकर्ता को टेलीग्राम पर एक आईडी का लिंक भेजा। जो आगे कि प्रक्रिया ठग के द्वारा समझाने के बारे कहा। जिसके बाद शिकायतकर्ता को 900 रुपये विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से प्राप्त हुए। फिर अगले दिन उसी प्रकार से रिव्यू के लिए 3650 रुपये प्राप्त हुए फिर अगले दिन 13 जनवरी 2024 को 2400 रुपये प्राप्त हुए। जिसके बाद ठगों ने कहा कि अगर आप रिव्यू लगातार जारी रखना चहाते है तो वेलफेयर टास्क करना होगा जिसके लिए आपको और अधिक पैसे दिए जाएगे। जिसके बाद ठगो के द्वारा एक अन्य टेलिग्राम आईडी से संपर्क किया गया और शिकायतकर्ता को वेलफेयर टास्क में पैसे लगाने को कहा। ठगों ने कहा कि पैसे को क्रप्टो करंसी में लगाकर मोटा प्रॉफिट मिलेगा, इस प्रकार शिकायतकर्ता ने दस लाख 79 हजार रुपये लगा दिए, जब शिकायतकर्ता ने पांच लाख रुपये निकालने चाहे तो प्लेटफॉर्म को फ्रीज़ कर दिया। शिकायतकर्ता को मालूम हुआ किसके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है, जिस पर उसकी शिकायत थाना साइबर क्राइम बल्लबगढ़ में मामला दर्ज किया गया। साइबर पुलिस टीम ने आरोपी अर्जुन से पता चला की उसने अपना बैंक खाता दस हजार में आरोपी हर्षित को बेच दिया था। जिसके खाते में फ्रॉड के पांच लाख 60 हखार रुपये आए थे। आरोपी हर्षित ने बैंक खाते को आगे बीस हजार में बेच दिया था। दोनों आरोपी दोस्त है। प्राइवेट नौकरी करते है। आरोपी अर्जुन को पूछताछ के बाद जेल भेजा जा चुका है। आरोपी हर्षित को मामले में पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top