Haryana

फरीदाबाद : खाना बनाने पर विवाद में हुई हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

फरीदाबाद, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले के सेक्टर 82 स्थित गलेरियों कंस्ट्रक्शन साइट पर खाना बनाने को लेकर हुए झगड़े ने खूनी रूप ले लिया। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले छोटेलाल की उसके ही भतीजे के सामने पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों को मंगलवार कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। थाना बीपीटीपी में दी शिकायत में धर्मबीर गांव साही जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि वह और उसके चाचा छोटेलाल, पप्पू और मुनीष सभी लोग फरीदाबाद में शटरिंग का काम करते हैं और गलेरियो कंस्ट्रक्शन साइट पर साथ रहते हैं। 19 अप्रैल की शाम खाना बनाने को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई। शिकायत के अनुसार झगड़े के दौरान आरोपी मुनीष ने छोटेलाल के सिर पर लोहे की पाइप से हमला किया, जबकि पप्पू ने लात-घूंसे मारे। गंभीर चोट लगने के कारण छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना बीपीटीपी पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार दोनों आरोपी घटना के बाद फरार होने की फिराक में थे, जिन्हें पुलिस टीम ने बड़ौली रोड स्थित बीपीटीपी चौक से दबोच लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top