बांदा, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । जनपद में चलाये जा रहे “ऑपरेशन ईगल” के तहत थाना अतर्रा पुलिस ने गुरुवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम खम्हौरा में अवैध गांजे की खेती करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
थाना अतर्रा पुलिस ने ग्राम खम्हौरा के रणधीर सिंह और नग्गू ठाकुर को उनके घरों से गिरफ्तार किया। रणधीर सिंह के घर से 72 किलोग्राम और नग्गू ठाकुर के घर से 94.65 किलोग्राम अवैध हरा गांजा बरामद हुआ है। कुल मिलाकर 166.65 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। वहीं, तीसरा आरोपी, कल्लू सिंह (रणधीर सिंह का पुत्र), मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई की। इतनी बड़ी मात्रा में गांजे की बरामदगी से संकेत मिलता है कि यह एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस सफलता के लिए अतर्रा पुलिस टीम की सराहना करते हुए 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह