
– मौके से अपमिश्रित अंग्रेजी शराब, उपकरण, शराब बोतल पैकिंग मशीन, अवैध शराब व स्प्रीट आदि बरामद, पांच आरोपित मौके से फरार
मुरादाबाद, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना कांठ पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के ग्राम मुजफ्फरपुर टांडा रोड स्थित मधुमक्खी पालन फार्म में भारी मात्रा में अवैध रूप से अपमिश्रित अंग्रेजी शराब, शराब बनाने के उपकरण, शराब बोतल पैकिंग मशीन, अवैध शराब व स्प्रीट, 40 पेटी शराब बरामद की। थाना कांठ, आबकारी व एसओजी टीम ने मौके से बिजनौर व मुरादाबाद निवासी दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया। वहीं पांच आरोपित मौके से फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने थाना कांठ में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आज थाना कांठ पुलिस, आबकारी व एसओजी टीम द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम मुजफ्फरपुर टाण्डा रोड स्थित मधुमक्खी पालन फार्म में कूट रचनाकर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर दबिश देकर उपकरणों 3 ड्रम एल्कोहल (कुल 600 लीटर) व 7 जरीकैन 25-25 लीटर की, 8 जरीकैन 50-50 लीटर की, 1 ड्रम 200 लीटर शराब से भरा हुआ (कुल 875 लीटर शराब) व 5 पेटी शराब इम्पीरियो ब्लू (कुल 60 बोतल), एक 500 लीटर की टंकी में लगभग 100 लीटर शराब तथा 1000 लीटर की टंकी में करीब 300 लीटर अवैध शराब व 01 जनरेटर बिरला ईको (2000 वाट) व 01 मोनो ब्लांक पम्प व गैस सिलैडर (05 किग्रा), 1 पैकिंग मशीन (शराब की बोतलों पर ढक्कन लगाने वाली), 01 बडा आरओ फिल्टर पाईप लगा हुआ, 01 टंकी 2000 लीटर (जिसमें पानी भरा है) व 04 प्लास्टिक के कट्टों में शराब की बोतलों पर लगाने वाले नीले रंग के ढक्कन व 29 कट्टों में 1740 खाली बोतल व एक प्लास्टिक की बाल्टी, 01 प्लास्टिक मग बरामद किया। साथ ही मौके से बिजनौर जनपद के थाना स्योहारा के ग्राम बेरखेड़ा निवासी आरोपित मोहित कुमार पुत्र मंगू सिंह को गिरफ्तार किया। मोहित से पूछताछ के बाद 40 पैटी अंग्रेजी शराब सहित दूसरे आरोपित मुरादाबाद के थाना कांठ के ग्राम खूंटखेड़ा निवासी सुभाष चन्द पुत्र गंगा प्रसाद सिंह को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपित मोहित कुमार ने पूछताछ पर बताया कि मैं तथा मेरा साला जनपद बिजनौर के थाना नूरपुर ग्राम हसनपुर बिलोक निवासी अर्पित कुमार पुत्र विजेंद्र कुमार, और थाना कांठ के ग्राम खूंटखेडा निवासी अनुराग चौहान पुत्र सुभाष चंद्र, सुभाष चंद्र पुत्र गंगा प्रसाद सिंह, बिजनौर के थाना धामपुर के दुर्गा विहार निवासी मनोज कुमार चौहान पुत्र भगवत सिंह, बिजनौर के थाना नूरपुर के गुहावर निवासी हेमंत उर्फ छोटू पुत्र अरविंद, थाना नूरपुर के ग्राम रोशन नगर अजय सैनी पुत्र नरेश सैनी पार्टनर के रूप में अवैध शराब बनाने में शामिल है। हम सभी लोग लाभ कमाने के लिये केमिकल से शराब बनाकर बोतल में भरकर,नामचीन कम्पनियों के नाम की बोतलों में पैकिंग कर ग्राहक तलाश कर शराब बेच देते हैं तथा त्यौहारों पर अच्छी मांग होने से हम लोगों की अच्छी कमाई हो जाती है, जिसे हम आपस में बांट लेते हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना कांठ के प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर अपराध रामनरेश यादव, उपनिरीक्षक लईक अहमद, सब इंस्पेक्टर विनीत कुमार, चन्द्रशेखर, राकेश कुमार, प्रवेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
