HEADLINES

झांसी में बलबा कर एनआईए और एटीएस की हिरासत से मुफ्ती खालिद नदवी को छुड़ाने के मामले में दो गिरफ्तार 

पुलिस गिरफ्त में दो और आरोपित

झांसी, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।ऑनलाइन विदेशी फंडिंग और दीनी तालीम देने वाले मुफ्ती खालिद नदवी को 12 दिसंबर को एनआईए और एटीएस की हिरासत से छुड़ाकर ले जाने के मामले में पुलिस अब एक्शन मोड में है। सोमवार शाम पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब तक मामले में कुल तीन नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मुफ्ती खालिद को छुड़ाने और एनआईए व एसटीएफ टीम से धक्का मुक्की कर ने के मामले में कोतवाली थाने में 11 नामजद और 100 अज्ञात पुरुष व महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।

शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें उनके घर व संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। साथ ही पुलिस ड्रोन से भी सर्च ऑपरेशन चला रही है।

इस संबंध में एसपी (सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकरयाना निवासी जकरया पुत्र छोटे और गुफरान पुत्र निजाम को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को जेल भेजा जा रहा है। इससे पूर्व परवेज को अरेस्ट किया गया था। बाकी नामित आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया कि पांच पुलिस टीमें लगातार उनकी खोज कर रही हैं और उनके छुपने के ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैं। बाकी जो 100 अज्ञात महिला और पुरुष आरोपित है, उनकी पहचान के लिए वीडियो और फुटेज जुटा लिए हैं। इसके जरिए उनकी पहचान करके उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top