Bihar

धार्मिक स्थल पर खिड़की का शीशा तोड़ने पर दो गिरफ्तार 

बेतिया, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण में धार्मिक स्थल के खिड़की के शीशा असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने के आरोप मे पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है। घटना की सूचना पर एसपी शौर्य सुमन ने जगदीशपुर थाना पहुंच मामले की जानकारी ली। तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि बुधवार कि देर रात्री जमुनिया मे एक धार्मिक स्थल के खिड़की की शीशा पत्थर फेंक तोड़ दिए थे।जिसकी सूचना लोगो ने थाना को दी। सूचना पर पुलिस पहुंच लोगो के निशानदेही पर जमुनिया के विशाल कुमार व आयुष कुमार को हिरासत मे पूछताछ की। पूर्व मे भी दोनो युवक करीब एक माह पहले पंचायत मे बन रहे कचरा भवन को भी तोड़ फोड़ किए थे। जिसकी शिकायत लोगो द्वारा प्राप्त हुई। दोनों युवक की धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त पहुंचाने की बात सामने आई। जिसपर धार्मिक स्थल के मौलाना जबीहुल्लाह के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है। स्थिति नियंत्रण मे है। पुलिस गांव मे कैंप कर रही है।

बेतिया पुलिस जिला के जमुनिया में बुधवार की देर रात्रि धार्मिक स्थल पर असाजिक तत्वो द्वारा पथराव कर खिड़की पर लगे शीशा को तोड़ दिया गया। शीशा टूटने की आवाज सुनकर मझौलिया के शेख मझरिया के मौलवी जबिहुल्ला अंसारी बाहर आए तो देखे की तीन युवक विशाल, आयुष व एक और जिसे वे नही पहचानते है भाग रहे है। हल्ला करने पर गांव वाले इक्कठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने त्वरित पहुंच विशाल व आयुष को हिरासत मे लिया।सदर-2 एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी भी रात्रि मे पहुंचे व गांव वालो से बात कर मामला शांत कराई।गुरुवार को सुबह गांव मे तनाव की सूचना पर भी एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी अतिरिक्त पुलिस के महिला व पुरुष बल के दर्जनों जवानो के साथ जमुनिया घटनास्थल पर पहुंच गांव के दोनो पक्षो को बैठक कराकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की नसीहत दी।फिलहाल गांव मे शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए जगदीशपुर पुलिस कैंप कर रही है।

गांव वालो का कहना है कि हम सभी धर्म के लोग एक साथ है। गांव मे किसी प्रकार की तनाव की स्थिति नही है।पकडे गये युवक असमाजिक तत्व के लोग है।जिनसे गांव वालो की कोई लेना देना नही है।साथ ही दोन युवक नशा का भी सेवन करते है।नशा मे ऐसी घटना को माहौल बिगाड़ने की नीयत से अंजाम दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top