– एक दर्जन टैक्सियों पर भी की गयी कार्रवाई
नैनीताल, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल पुलिस नियमविरुद्ध चलने वाले वाहनों पर कड़ा रुख अपनाये हुए है। इसी कड़ी में पुलिस ने नगर की बारापत्थर और मगोली चौकियों में बैरियर तोड़ने का प्रयास करने वाले एक थार वाहन एवं नियम विरुद्ध पार्क किये गये कई दोपहिया व चार पहिया टैक्सियों पर कार्रवाई की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुवार नैनीताल की कालाढुंगी पुलिस से डायल 112 पर मिली सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए नैनीताल से भागते हुए नशे में हुड़दंग मचाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि युवकों ने काले रंग की थार (यूके06बीसी-7200) में सवार होकर नैनीताल से भागते हुए चौकी बारापत्थर और मगोली में बैरियर तोड़ने का प्रयास किया था। पुलिस ने कालाढुंगी के नैनीताल तिराहा पर सघन चेकिंग के दौरान वाहन को रोक लिया। जांच में वाहन में सवार दोनों युवक शराब के नशे में पाए गए। उनकी पहचान हल्द्वानी निवासी 25 वर्षीय रोहित पुत्र स्वर्गीय राजन प्रसाद और गौलापार निवासी 20 वर्षीय रिवराज सिंह पुत्र स्वर्गीय विक्रम सिंह के रूप में हुई। दोनों का मेडिकल परीक्षण सीएचसी कालाढूंगी में कराया गया, जिसमें शराब के सेवन की पुष्टि हुई। पुलिस ने वाहन को सीज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दूसरी कार्रवाई में नैनीताल की तल्लीताल पुलिस ने क्षेत्र में यातायात बाधित करने वाले टैक्सी चालकों पर कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार गांधी चौक, रोडवेज परिसर और जू रोड पर बार-बार निर्देशों के बावजूद वाहन खड़े कर यातायात अवरुद्ध किया जा रहा था। इस पर थानाध्यक्ष रमेश बोरा के नेतृत्व में चार चार पहिया और आठ दोपहिया टैक्सी वाहनों को सीज किया गया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी