
सोनीपत, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सोनीपत के कुंडली इलाके में शराब के ठेके पर लूट की कोशिश
के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात
में शामिल तीसरा आरोपी मोहित मुरथल को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया था, जिसने बाद
में दुकान में खुदकुशी कर ली थी।
पुलिस ने प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि यह घटना शनिवार रात को हुई जब मोहित ने अपने साथियों अमरजीत (पानीपत)
और कुसुमागर (दिल्ली) के साथ ठेके को लूटने की योजना बनाई थी। मोहित ने कुंडली स्थित शराब के ठेके की जानकारी दोनों साथियों को भेजी और तीनों
स्कूटी से लूटपाट के इरादे से पहुंचे। वारदात को अंजाम देने के दौरान मोहित ने गेट
पर फायरिंग की और सेल्समैन से कैश निकालने को कहा। ठेके पर मौजूद कर्मचारियों
ने साहस दिखाते हुए मोहित को पकड़ लिया। उसके साथी अमरजीत और कुसुमागर मौके से फरार
हो गए। कर्मचारियों ने मोहित से पिस्तौल छीनकर उसे स्टोर में बंद कर दिया, जहां उसने
बगल के टॉयलेट में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
एसीपी राजपाल बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया
है, जिसमें नकाबपोश लुटेरे फायरिंग करते और मोहित को पकड़कर पीटते हुए दिख रहे हैं।
पुलिस जांच में पता चला है कि मोहित पर 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। उसके परिवार
ने मोहित की हत्या का आरोप लगाया है। फरार आरोपियों अमरजीत और कुसुमागर को पुलिस ने
गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। कुसुमागर
बीटेक पास है और उस पर रेप, मर्डर, लूट सहित छह से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं अमरजीत
केवल आठवीं पास है और चोरी के मामलों में संलिप्त रहा है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट
में पेश कर रिमांड पर लिया है और मामले की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
