
हरिद्वार, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । फर्जी दस्तावेज तैयार कर आइडिया के सिम कार्ड एक्टिव करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों वर्ष 2023 में 440 सिम कार्ड अवैध रूप से सक्रिय करने के आरोप में फरार चल रहे थे।
उल्लेखनीय है कि आइडिया कं. के नोडल अधिकारी विशाल पाठक ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर देकर लाभ कमाने के उद्देश्य से अलग-अलग फोटो व आधार कार्ड व कूट रचित दस्तावेज का प्रयोग करते हुए आइडिया कंपनी के लगभग 440 सिम कार्ड एक्टिव करने के संबंध में रिटेलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस तभी से आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी। चूंकि मामला टेलिकॉम कंपनी से धोखाधड़ी व फर्जी सिम कार्ड से संबंधित था, इसलिए पुलिस लगातार फर्जी सिम वालों पर नजर रखे हुई थी। आज पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के नाम पते मौहतसीन व तनवीर निवासीगण ग्राम टांडा बरेड़ा, मंगलौर, हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों का चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
