CRIME

डाक पार्सल वाहन से से 49 मवेशी बरामद, दो गिरफ्तार

दो डाक पार्सल लॉरी से 49 मवेशी बरामद, दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 8 फरवरी (Udaipur Kiran) । फांसीदेवा थाने की पुलिस ने डाक पार्सल लॉरी की आड़ में मवेशियों की तस्करी का भांडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस टीम ने 49 भैंस जब्त करने के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम मोहम्मद आमिर और मोहम्मद वारिश है। दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार तड़के सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा के मदाती टोल प्लाजा पर दो डाक पार्सल लॉरी को रोक कर तलाशी ली गई। इस दौरान दोनों लॉरी से 49 भैंस बरामद हुई। जिसके बाद दोनों वाहनों के चालकों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। डाक पार्सल लॉरी में भैंसों को बांग्लादेश तस्करी के लिए बिहार से असम ले जाया जा रहा था। फांसीदेवा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top