CRIME

हेरोइन तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार, 56 ग्राम हेरोइन बरामद

कुल्लू, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । मनाली और भुंतर में पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीती रात उस समय हुई जब पुलिस दल 16 मील गांव के समीप गश्त पर था। गश्त के दौरान पुलिस ने कमल कपिल (32) पुत्र अमर नाथ निवासी गांव मोहल तहसील भुंतर जिला कुल्लू के कब्जे से 34 ग्राम हेरोइन बरामद की।

डीएसपी मनाली क्षमादत शर्मा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि नशे की खेप जिस व्यक्ति को बेची गई थी, वह भुंतर में मौजूद है। इसके बाद नशा तस्कर को पकड़ने के लिए थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई। टीम ने सीरॉक होटल की पार्किंग में छापेमारी की, जहां एक व्यक्ति अपनी गाड़ी में मौजूद था। पुलिस ने उसकी गाड़ी से 56 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की।

पुलिस ने आरोपी शंकर नाहर (33) पुत्र देवस्त निवासी हाउस नंबर 2444/3, नियर वाटर टैंक, जवाहर नगर तहसील व जिला लुधियाना (पंजाब) के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है और यह कार्रवाई नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के तहत की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top