CRIME

इनामी बदमाश आयुष के दो शार्गिद हथियार समेत गिरफ्तार 

पुलिस टीम के गिरफ्त में दोनो अपराधी

पूर्वी चंपारण,23 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के चर्चित डुमरियाघाट बैंक कर्मी हत्याकांड के अभियुक्त आयुष सिंह के अपराध में शामिल होने की स्वीकारोक्ति बयान और निशानदेही पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02 के नेतृत्व में गठित SIT एवं जिला आसूचना इकाई के टीम द्वारा छापामारी कर इसके दो शार्गिद पीपराकोठी थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी भगवान गिरी के पुत्र प्रकाश कुमार एवं उसी गांव के शकलदेव गिरि के पुत्र आकाश कुमार को विभिन्न घटना में प्रयोग किये गये 7.65 एमएम का स्वचालित पिस्टल,6 जिंदा कारतूस,7 खोखा व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इनकी गिरफ्तारी से गोविन्दगंज के लौरिया पेट्रोल पम्प के पास लूट की घटना, डुमरियाघाट हुसैनी में लूट की घटना, पीपराकोठी कृषि विज्ञान केन्द्र कॉलेज के सामने छिनतई की घटना एवं पीपराकोठी बंगरी पुल के पास छिनतई की घटना का सफल उद्भेदन किया गया है। इसकी जानकारी देते एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस गिरोह में अन्य सदस्य शामिल है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है। बरामद हथियार,गोली व खोखा के आरोप में पीपराकोठी थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।छापामारी टीम में डीएसपी सदर 2 जितेश पाण्डेय,पीपराकोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर,कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय,केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार,जिला आसूचना इकाई के इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार, पीएसआई राजवीर,आदित्य कुमार भारद्वाज,डीआईओ के सिपाही नित्यानंद दुबे, कुमार चिरंजीवी व सशस्त्र बल शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top