WORLD

पाकिस्तान के कुर्रम जिले में अफगान तालिबान के दो कमांडर ढेर

पाकिस्तान का कुर्रम जिल में अफगान तालिबान अकसर खूनखराबा करता रहता है। फोटो-इंटरनेट मीडिया

पेशावर, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान में कुर्रम जिले के पास अफगानिस्तान सीमा पर मुल्क के सुरक्षा बलों और अफगान तालिबान के बीच झड़प में दो प्रमुख कमांडरों सहित आठ अफगान सैनिकों की मौत हो गई और कम से कम 16 घायल हो गए। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने सूत्रों के हवाले से खबर अपनी वेबसाइट पर आज जारी की है।

डॉन के अनुसार, अफगान तालिबान ने सैनिकों की मदद से शनिवार सुबह पाकिस्तान-अफगान सीमा पर पालोसिन इलाके में पाकिस्तान की एक चेक पोस्ट पर घातक हथियारों से हमला किया। इस बाद दोनों पक्षों में झड़प हुई। इस झड़प में आठ अफगान तालिबान मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए।मारे गए प्रमुख कमांडर के नाम खलील और जान मोहम्मद हैं।

अखबार का कहना है कि समाचार लिखे जाने तक इस घटना पर इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब अफगान सैनिकों ने सीमा पर तैनात पाकिस्तान सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की है। पहले भी पाकिस्तान ऐसी घटनाओं पर काबुल के साथ अपनी चिंता साझा कर चुका है। अफगान तालिबान पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के अलावा अब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बलों पर खुलेआम हमला कर रहा है।

तनावपूर्ण सुरक्षा स्थिति के कारण सप्ताहांत में दोनों देशों के बीच व्यापार निलंबित रहा। रविवार को भी सीमा पर रुक-रुक कर गोलीबारी हुई। इस बीच रविवार को सेंट्रल कुर्रम के मार्घन इलाके में किए गए हमले में एफसी का एक अधिकारी शहीद हो गया और तीन कर्मी घायल हो गए।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top