Haryana

सिरसा में आढ़ती से लूट करने वाले दो आराेपी  काबू

एक दिन के रिमांड पर लिया

सिरसा, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) ।आढ़ती के साथ 80 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।

ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि 12 नवंबर को ऐलनाबाद निवासी कृष्ण कुमार पुत्र बिशन दास ने शिकायत देकर बताया था कि वह ऐलनाबाद अनाज मंडी में आढ़ती का काम करता है और शाम को दुकान से अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो नौजवान युवक आए और उसकी स्कूटी के आगे मोटरसाइकिल लगाकर तेजधार हथियार के बल पर पैसों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कड़ा संज्ञान लेते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। ऐलनाबाद थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को काबू कर लिया है। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अंकित पुत्र जय सिंह निवासी ममेरा कलां जिला सिरसा व अजय कुमार पुत्र कृष्ण निवासी चहुवाली जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर

Most Popular

To Top