मामले में दो ठग राजस्थान से गिरफ्तार
सिरसा, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । साइबर थाना पुलिस ने टेलीग्राम एप के जरिए छह लाख 20 हजार रुपए की ठगी करने वाले दाे साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सिरसा एयर फोर्स में तैनात राजस्थान निवासी विकास कुमार को अपना शिकार बनाया था। दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि 6 नवंबर 2024 को सिरसा एयर फोर्स में तैनात विकास कुमार निवासी बाड़मेर राजस्थान ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि दो लोगों ने उसे टेलीग्राम एप में जरिए इन्वेस्टमेंट करने का मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया और 6 लाख 20 हजार रुपए ठग लिए।
इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान साइबर थाना पुलिस ने दो लोगों को राजस्थान के बाड़मेर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान बीरबल पुत्र बाबूलाल निवासी सेवाड़ा जिला बाड़मेर राजस्थान व सुरेश कुमार पुत्र पूनम राम निवासी रोहिल्ला जिला बाड़मेर राजस्थान के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया है।
दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपने अन्य साथियों का नाम भी बताया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया है। अभी तक की जांच में ये साफ हो चुका है कि आरोपियों का बड़ा गिरोह है, जो लोगों को झांसा देकर साइबर ठगी को अंजाम देता है।
(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर