Madhya Pradesh

राजस्थान से स्मैक लाकर शिवपुरी में खपाने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

दो आरोपी पकड़े गए, 20 लाख रुपए कीमत की 80.43 ग्राम स्मैक बरामद

20 लाख रुपए कीमत की 80.43 ग्राम स्मैक बरामद

शिवपुरी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवपुरी की फिजिकल थाना पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को पकड़ा है जो राजस्थान से स्मैक को लाकर शिवपुरी में इसे खपाते थे। सोमवार को इन दोनों आरोपितों के पास से 20 लाख रुपए कीमत की 80.43 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दो आरोपितों में से एक राजस्थान का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी शिवपुरी का रहने वाला है। इन दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद फिजिकल पुलिस ने इन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

20 लाख रूपए कीमत की 80.43 ग्राम स्मैक बरामद –

फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत एक आरोपित को चैकिंग के दौरान करबला पुल से पकड़ा इसके पास से साढ़े आठ लाख की 35.14 ग्राम स्मैक बरामद की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम रामेश्वर लोधा पुत्र रामनारायण लोधा (31) बताया था। जो राजस्थान के नगदी तहसील छबडा जिला बारा का रहने वाला है। आरोपी मणिपुर की स्मैक को शिवपुरी सप्लाई करने बाइक से आया था।

दूसरा आरोपित राजस्थान से माल लाता था और शिवपुरी में खपाता था-

फिजिकल थाना प्रभारी ने बताया कि स्मैक के साथ एक अन्य आरोपित विकास राठौर पुत्र विष्णु राठौर (19) को करबला रोड से पकड़ा गया है। इस आरोपी के पास से 11 लाख 50 हजार रुपए के कीमत की 45.29 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपित ी विकास राठौर शिवपुरी के कमलागंज पुल के पास का रहने वाला हैं। पकड़ा गया आरोपित ी राजस्थान से स्मैक खरीदकर शिवपुरी में फुटकर बेचने के लिया लाया करता था।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top