CRIME

पार्षद से मारपीट करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

गिरफ्तार जिला बदर 2 आरोपित

कांकेर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के सिटी काेतवाली क्षेत्र अंर्तगत नगर पालिका केआमापारा पार्षद से मारपीट करने वाले दो आरोपितों आशीष सारथी उर्फ जग्गा एवं सूरज उर्फ आदि देहारी को आज शुक्रवार काे काेतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विदित हाे कि गुरुवार रात दो अज्ञात आरोपितों ने नगर के आमापारा के पार्षद सतीश दीपक के साथ मारपीट की थी। पार्षद ने पूरे मामले की रिपोर्ट नगर कोतवाली में दर्ज कराई थी। पूरे मामले को लेकर नगर के पार्षदों में काफी आक्रोश था।

थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि पार्षद से मारपीट करने वाले दो आरोपितों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है। दोनों जिला बदर एवं आदतन गुंडा, बदमाश हैं। आरोपित आशीष सारथी को रामनगर पहाड़ी से घेराबंदी कर पकड़ा गया , जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर धारदार चुड़ा और लूट का मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपित आशीष सारथी उर्फ जग्गा निवासी श्रीरामनगर कांकेर और सूरज उर्फ आदि देहारी निवासी राजापारा कांकेर निवासी है। बीती रात पार्षद का रास्ता रोककर आरोपितों ने मारपीट की थी और घटनास्थल से फरार हो गए थे।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top