Haryana

फरीदाबाद में झपटमारी के दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपीगण

फरीदाबाद, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियो को अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मंगलसूत्र व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार काे बताया कि पिंकी कुमारी वासी जमशेदपुर झारखंड ने पुलिस चौकी संजय कालोनी में दी अपनी शिकायत में बतलाया कि 17 दिसम्बर को पर्वतीय कालोनी से गोछी रोड पर पैदल पैदल जा रही थी। तभी रास्ते में अचानक से दो युवक एक बाईक पर आए और झप्पटा मारकर उसके गले से सोने का मगंलसुत्र छीन कर फरार हो गए। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 ने 2 आरोपियो को प्याली चौक एरिया से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने 17 दिसम्बर को सडक़ पर पैदल चल रही महिला का मंगलसूत्र छिना था और जिसको आज बेचने की फिराक में घूम रहे थे। दोनों आरोपियो से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल व मंगलसूत्र बरामद कर लिया गया है। अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी रवि पर पूर्व में भी 2 मामले स्नैचिंग के दर्ज है। दोनों आरोपी दोस्त है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top