धमतरी, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) ।बाइक
से गांजा तस्करी करते हुए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपितों के पास से पांच किलो गांजा व बाइक को जब्त कर दोनों के खिलाफ
कार्रवाई करके जेल भेज दिया है।
अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के
अनुसार अर्जुनी थाना के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी रात में पेट्रोलिंग ड्यूटी
करते हुए ग्राम संबलपुर के तरफ रवाना हुई थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि
दो व्यक्ति बाइक पर धमतरी की ओर से आ रहे हैं जिनके पास अवैध गांजा है।
पुलिस टीम तत्काल संबलपुर के पास पहुंचकर धमतरी की ओर से आने वाले मोटर
साइकिल की चेकिंग शुरू किया, तभी दो युवक बाइक से गांजा लाते हुए दिखा।
दोनों को रोककर पूछताछ करने पर बाइक चालक ने अपना नाम रमेश सूर्यवंशी एवं
रजनीकांत उर्फ पंकज सूर्यवंशी बताया। उसके पास रखे बैग की जब जांच की गई तो
उसमें पांच किलो गांजा मिला। पुलिस ने दोनों को तत्काल गिरफ्तार किया और
गांजा को जब्त कर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की।
पुलिस ने विधिवत कार्रवाई
आरोपित रमेश सूर्यवंशी एवं रजनीकांत सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर न्यायिक
रिमांड पर जेल भेजा है। गिरफ्तार आरोपितों में रमेश सूर्यवंशी 29 वर्ष पौसरा थाना कोनी जिला बिलासपुर व रजनीकांत उर्फ पंकज 20 वर्ष भरारी थाना रतनपुर छग शामिल है। आरोपितों को पकड़ने में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक सन्नी दुबे, उप निरीक्षक कपिश्वर पुष्पकार, सरिता मानिकपुरी, सउनि उत्तम निषाद, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर साहू, आरक्षक खेमू हिरवानी, तेजराम साहू, प्रशांत पांडेय, प्रदीप साहू का विशेष योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा