Haryana

गुरुग्राम: ऑपरेशन आक्रमण में पकड़े गए लूट की वारदात के दो आरोपी 

फोटो नंबर-04: गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में लूट की वारदात के दो आरोपी।

-आरोपियों के पास से वारदात में प्रयोग हुई दो बाईक, छीना हुआ मोबाईल बरामद

गुरुग्राम, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अपराधों व अपराधियों पर नकेल कसने के साथ कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन आक्रमण में लूट की वारदात के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया।

जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस थाना शहर सोहना में एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत देकर कहा कि शनिवार की शाम को नंगली मोड़ सोहना से मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए कुछ युवकों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। उसका मोबाईल भी छीन लिया। इस शिकायत पर पुलिस थाना शहर सोहना में केस दर्ज करके जांच शुरू की गई। पुलिस की ओर से ऑपरेशन आक्रमण चलाया जा रहा था। इसी दौरान दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने ही नंगली मोड़ पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट व लूट की घटना को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान इकबाल (24) निवासी गांव जखौपुर जिला गुरुग्राम व अंकित (24) निवासी सुलेमान कॉलोनी सोहना के रूप में हुई। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग हुई दो बाईक व पीडि़त से छीना गया मोबाइल बरामद हुआ है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top