CRIME

यमुनानगर: मोबाइल दुकान पर हुई लूट के दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, एक फरार

पत्रकारवार्ता करते जिला पुलिस उप अधीक्षक आशीष चौधरी

यमुनानगर, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।यमुनानगर पुलिस ने जगाधरी में मोबाइल की दुकान पर हुई लूट के मामले में मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। उनसे दो अवैध हथियार तथा चोरी किया गया मोबाइलों से भरा बैग भी बरामद किया है।

रविवार को जिला पुलिस उप अधीक्षक आशीष चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि थाना शहर जगाधरी के क्षेत्र में मोबाइल की दुकान से बैग छीने जाने की वारदात के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। शनिवार की रात हुई वारदात के बाद सूचना मिली कि गांव महलावाली से सहसापुर रोड पर तीन हथियारबंद बदमाश घूम रहे हैं।

टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस गाड़ी पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली एएसआई अरुण की छाती पर लगी। लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के चलते उनका बचाव हो गया। पुलिस की और से जवाबी कार्रवाई में तीन राउंड फायरिंग की है जिसमें दो बदमाशों की टांग में गोली लगी और उन्हें दबोच लिया गया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।गिरफ्तार आरोपियों से दो अवैध हथियार और लूट का सामान बरामद हुआ है। दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज अभी जारी है। दोनों पकड़े गए आरोपी जिला यमुनानगर के बताए जा रहे है।

इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि आरोपी 24 अप्रैल की रात सढौरा क्षेत्र में हुई लूट और कल रात को जगाधरी में मोबाइल दुकान से लूट , 22 फरवरी को थाना छप्पर क्षेत्र में गन पॉइंट पर नगदी लूट, 18 फरवरी को गैस एजेंसी से लूट तथा थाना शहर जगाधरी में सब्जी विक्रेता से पैसे लूटने जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस पर फायरिंग का एक केस दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top