CRIME

रामनगर लूट कांड के दो आरोपित और हुए गिरफ्तार

बाराबंकी, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जुरौंडा फार्म हाउस पर हुई लूट कांड का थाना रामनगर व स्वाट सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से खुलासा करते हुए घटना में शामिल दो और लुटेरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे तीन जिंदा कारतूस 7500 रुपए की नकदी तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

कोतवाल अनिल पांडे ने बताया कि मजार के पास वांछित आरोपी अर्जुन पुत्र रामदेव उर्फ मुंशी निवासी ग्राम जरौंडा व वकील पुत्र खलील निवासी लोधौरा थाना रामनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अदत अवैध तमंचा तीन जिंदा कारतूस लूट के 7500 रुपए व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। वकील थाना रामनगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। पुलिस द्वारा की गई जांच एवं पूछताछ से प्रकाश में आया कि अर्जुन सिंह के गांव में वांछित अचल सिंह का ननिहाल है।जहां वह अपने दो साथियों के साथ 17 मार्च को आया था। आरोपी अर्जुन सिंह उन्हीं के साथ कानपुर चला गया था। जहां पर उसकी मुलाकात कल पकड़े गए निखिल तिवारी से हुई वहीं पर इन लोगों द्वारा लूट की योजना बनाई। पूर्व योजना अनुसार 26 मार्च की शाम को ये लोग वकील के किराए पर लिए गए बाग में सम्मिलित हुए वहीं से रात्रि में फार्म हाउस में वकील को निगरानी में छोड़कर अन्य लोगों ने अंदर जाकर लूट की घटना को अंजाम दिया।जिनको आज भोर पहर पकड़ कर जेल भेजा गया।इस संबंध में अभी और जांच पड़ताल जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top