Haryana

फरीदाबाद : वाहन चोरी के दो आरोपी बाइक समेत काबू

वाहन चोरी के गिरफ्तार आरोपित

फरीदाबाद, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । वाहन चोरी के तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन बाइक भी बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने अपने गुप्त सुत्रों से प्राप्त सुचना पर आरोपी बरसात(26) निवासी बदरपुर बॉर्डर दिल्ली को बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से व सफी रहमान(29) निवासी मीठापुर बदरपुर दिल्ली को कच्चा चुंगी रोड इस्माईलपुर फरीदाबाद से बाइक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी बरसात(26) से पुछताछ में सामने आया की वह सुअर पालने का काम करता है तथा पहली बाइक उसने ईस्माईलपुर चौक से चोरी की थी। आरोपी से अधिक पूछताछ करने पर पता चला की उसने एक और बाइक अगवानपुर चौक से चोरी की थी, जिसको जैतपुर दिल्ली से आरोपी ने बरामद करवाया है। वहीं आरोपी सफी रहमान(29) ने पूछताछ में बताया कि वह नशा करने का आदी है तथा नशे की पूृर्ति के लिए उसने यह बाइक अगवानपुर चौक फरीदाबाद से चोरी की थी, आरोपी बरसात पर पूर्व में चोरी, स्नेचिंग व डकैती सहित कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top