धुबड़ी(असम), 16 मार्च (Udaipur Kiran) । धुबड़ी पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो ड्रग तस्करी के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने रविवार को बताया कि यह कार्रवाई रौवा सेक्टर 2 इलाके में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सदर) दीपज्योति तालुकदार के नेतृत्व में की गई।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान मोहम्मद अली और साहिदुर रहमान के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से नशीले पदार्थ और हेरोइन के पैकेट बरामद किए हैं। मामले की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
