
झज्जर, 25 मई (Udaipur Kiran) । शहर निवासी एक व्यक्ति के साथ हेल और रेड बुल होलसेल के नाम से 67 हजार 500 रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना साइबर क्राइम झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने रविवार को बताया कि गत 24 अप्रैल को झज्जर निवासी एक व्यक्ति ने फेसबुक पर हेल और रेड बुल के होलसेल व्यवसाय के बारे में एक वीडियो को देखा। विज्ञापन में दिए गए संपर्क सूत्र पर उन्होंने सामान मंगवाने के लिए संपर्क किया। लेकिन विज्ञापन दाता ने सामान भेजने के नाम पर उसके साथ 67 हजार 500 की धोखाधड़ी कर दी। आरोपियों ने झज्जर के इस व्यवसायी को न तो माल दिया और न ही उनकी रकम लौटाई। व्यापारी की कोई फोन कॉल भी आरोपियों ने रिसीव नहीं की। ठगी के शिकार हुए व्यक्ति ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाना झज्जर में दी। जांच के दौरान अब मुख्य सिपाही विनोद कुमार की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जिला पलवल के गांव रुपड़ा निवासी अरबाज और उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के गांव भरमा निवासी शहजाद के तौर पर की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुख्य सिपाही विनोद कुमार ने उन्हें झज्जर अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
