फरीदाबाद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में साइबर अपराधियों द्वारा शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर की गई धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। साइबर थाना एनआईटी की टीम ने इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस गिरोह के कुल चार सदस्य पकड़े जा चुके हैं। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार काे बताया कि सेक्टर 22 के एक निवासी ने 28 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी। पीडि़त के अनुसार, 13 मई को एक अनजान नंबर से उसे संपर्क किया गया और शेयर मार्केट ट्रेडिंग का प्रस्ताव दिया गया। आरोपियों ने पीडि़त को ‘ग्लोब सिक्योरिटी ग्रुप’ में जोड़ा और एक फर्जी ऐप ‘ग्लोब कैपिटल प्राइमरी मार्केट’ डाउनलोड करवाया। इस ऐप के जरिए पीडि़त से कुल 14.20 लाख रुपए का निवेश करवाया गया। साइबर ठगों ने एक और फर्जी ऐप ‘कोटक एसएस प्रो’ के माध्यम से भी धोखाधड़ी की। पीडि़त को ग्रुप में जोडक़र 5.50 लाख रुपए का निवेश करवाया गया। हालांकि पीडि़त ने दोनों ऐप्स से कुछ राशि निकाल ली, लेकिन फिर भी उसे कुल 7.20 लाख रुपए का नुकसान हुआ। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी गिरोह सोशल मीडिया पर लोगों को टारगेट कर फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स के जरिए ठगी करता था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर