पन्ना, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पन्ना पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है जो जादू-टोने से धन को दुगना करने के नाम पर ठगी करते थे उस गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए, जबकि तीन फरार बताए जा रहे हैं। उनके कब्जे से ठगी के 58 हजार रूपए भी जप्त किए गये है।
सोमवार को पन्ना एसपी सांई कृष्णा एस थोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 अक्टूबर को फरियादी अभिषेक साहू पुत्र अनिल साहू (24) निवासी हिनौता कला थाना गैसाबाद जिला दमोह द्वारा थाना सिमरिया में रिपोर्ट की गई कि 21 अक्टूबर को मै अपने दोस्त के साथ मोहन्द्रा आया था। मोहन्द्रा में हम लोगो की मुलाकात 02 अज्ञात व्यक्तियों से हुई जिन्होंने हमसे बातचीच करते हुये खुद को कुंवरपुर सिमरिया का निवासी होना बताया एवं उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग जादू करके पैसा दोगुना कर देते हैं। मैंने उनकी बातों में आकर उन्हे नगद 6 हजार रूपये एवं 21 हजार रूपये फोनपे के माध्यम से अलग-अलग दिनांक को दिये थे। इसके बाद दिनांक 23 अक्टूबर को उक्त व्यक्तियों के द्वारा मुझे फोन करके बोला गया कि तुम पूजन सामग्री और बाकि और भी पैसा लेकर मोहन्द्रा आ जाओ। मैं उक्त व्यक्ति की बातो में आकर अपने 02 अन्य साथियों के साथ 1 लाख 20 हजार रूपये लेकर मोहन्द्रा पहुँच गया। हम लोगो को तालाब के किनारे ले गया जहाँ 04 अन्य व्यक्ति मौजूद थे, कुछ देर तक तंत्र मंत्र करने का ढोंग करने के बाद उन लोगो ने हमसे 1 लाख 20 हजार रूपये ले लिये जब हम लोगो ने उनसे पैसा दोगुना लौटाने के लिये बोला तो वो लोग हम लोगो से बोले कि तुम लोग जल्दी से यहाँ से चले जाओ नही तो तंत्र-मंत्र के माध्यम से जान से मार देगें। हम लोग डर के कारण वहाँ से लौट आये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिमरिया में अज्ञात 05 आरोपियों के विरूद्ध धोखाधड़ी करने का अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।
एस पी पन्ना सांई कृष्णा थोटा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक संदीप दीक्षित की पुलिस टीम द्वारा गत दिवस मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम कुँवरपुर पहुँचकर 02 संदेही व्यक्तियों मुलायम सिंह उम्र 48 वर्ष तथा रामदास अहिरवार उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम कुँवरपुर थाना सिमरिया जिला – पन्ना को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ किये जाने पर उनके द्वारा अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया।
मामले में पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपितों के कब्जे से ठगे गये नगद 58100 रूपये जप्त किये जाकर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में 03 अन्य आरोपित फरार है जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे