Uttrakhand

बाइक चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । सिडकुल थाना पुलिस ने महादेवपुरम फेस 2 से बाइक चोरी करने के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपितों पर पूर्व में भी 11 मुकदमें दर्ज हैं।सिडकुल थाना क्षेत्र के महादेवपुरम फेस 2 निवासी अविनाश पुत्र हरिराम ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी बाइक चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एबीबी चौक के पास से दो लोगों को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम विकास व पुष्पेंद्र उर्फ सोनू निवासी ग्राम मुजफ्फरपुर नन्हेडा, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी तिरुपति कॉलोनी सलेमपुर थाना रानीपुर बताया। आरोपित विकास के खिलाफ थाना सिडकुल में विभिन्न धाराओं में 07 जबकि आरोपित पुष्पेंद्र पर 04 मुकदमें दर्ज हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top